Friday, June 13, 2014

नई दिल्ली - लखनऊ के बीच नई वातानुकूलित सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे ने नई दैनिक वातानुकूलित सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 15.जून से लखनऊ जं. और दिनांक 16 जून से नई दिल्ली से चलाने का फैसला लिया है। । यह रेलगाड़ी पहले से चल रही त्रि-साप्ताहिक रेलगाड़ियों, लखनऊ-नई दिल्ली दूरंतो और लखनऊ नई दिल्ली वातानुकूलित एक्सप्रेस के स्थान पर शुरू की जा रही है ।

14 जून को  नई दिल्ली से प्रस्थान करके लखनऊ को जाने वाली  रेलगाड़ी 15 जून को लखनऊ में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और उस दिन लखनऊ से यह नई वातानुकूलित रेलगाड़ी लखनऊ-नई दिल्ली वातानुकूलित सुपर फास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना होगी ।यह ट्रेन 15 जून से प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह प्रतिदिन 07.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी ।  वापसी दिशा में यह ट्रेन 16 जून से प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी ।

 यात्रियों की सुविधा के लिये इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित,वातानुकूलित 2 टीयर और वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों लगे है। यह रेलगाड़ी बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी ।

0 comments:

Post a Comment