नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने
दिल्ली में अवैध शराब की आपूर्ति व बिक्री के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान को तेज कर
दिया है। आबकारी विभाग के छापेमार दल ने देर रात बिंदापुर इलाके से भारी संख्या
में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
आबकारी
आयुक्त जे बी सिंह ने बताया कि छापामार दल ने बिंदापुर इलाके से 1212 अवैध
अंग्रेजी शराब की बोतलों का जखीरा, जिनमें बैस्टो विस्की, रसीला
संतरा, किंगफिसर बीयर शामिल थी । इस शराब की एक्साइज ड्यूटी
अदा नहीं की गई थी। शराब को अरूणाचल प्रदेश और हरियाणा में बेचने के लिए इकट्ठा
किया गया था। उन्होंने बताया कि शराब का जखीरा जे. जे. कालोनी बिंदापुर, दिल्ली के रहने वाले विक्रम से बरामद किया गया।
सिंह ने आगे बताया कि सरकार ने अवैध शराब की
आपूर्ति व बिक्री पर रोक लगाने की दृष्टि से छापामारी अभियान जारी रखा है। इससे
पहले आबकारी विभाग ने दिल्ली के 9 स्थानों से अवैध शराब की 10176 बोतलें बरामद कर
चुका है ।सिंह ने आगे बताया कि अवैध शराब की बरामदगी और अवैध शराब के धंधे में
लिप्त लोगों के विरूद्ध छापेमारी का अभियान जारी रखा जाएगा। कानून का उल्लंघन करने
वालों के खिलाफ आवश्यक प्रावधानों के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
0 comments:
Post a Comment