Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश
द्विवेदी। उत्तरी दिल्ली के उपमहापौर रविन्द्र गुप्ता के वार्ड में हर वर्ष की
भांति इस बार भी सम्पत्ति-कर के कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर का सैंकड़ों
निवासियों ने प्रापट्री टैक्स का भुगतान कर 15 प्रतिशत का लाभ भी उठाया। इस अवसर
पर के उपमहापौर रविन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथी रहे।
गुप्ता ने बताया कि आम जनता को निगम कार्यालय में आने-जाने में होने वाली
परेशानी से बचाने के लिए हर वर्ष प्राॅपट्री टैक्स कलैक्शन कैंप का आयोजन किया
जाता है जिसमें स्थानीय निवासी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और बच्चे और
बुजर्ग भी आसानी से टैक्स जमा कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैंप में
स्थानीय निवासियों व दुकानदारों के अलावा आस-पास के एरिया के लोगों ने भी अपना
सम्पत्ति-कर जमा कराया।
इस आयोजन में संपत्तिकर विभाग के उच्च
अधिकारियों के साथ-साथ करोलबाग के पूर्व विधायक सुरेंद्र रातावाल, पूर्व
निगम पार्षद हर्षवर्धन, अध्यक्ष राहुल पंगासा, उपाध्यक्ष बाबी मेहता, भाजपा करोलबाग मंड़ल के
महामंत्री प्रवीण गुप्ता , राजेश प्रभाकर और अन्य साथी मौजूद
थे। इस टैक्स कलैक्शन कैंप के आयोजन का स्थानीय निवासियों ने भरपूर लाभ उठाया।
0 comments:
Post a Comment