Tuesday, June 10, 2014

उपराज्यपाल ने किया व्यय वित्त समिति गठन

नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली के लिए सात सदस्यीय व्यय वित्त समिति का गठन किया है। दिल्ली के मुख्य सचिव एस के श्रीवास्तव को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया हैवहीं प्रधान सचिव वित्त एवं योजना डा. एम एम कुट्टीसचिव लोक निर्माण विभाग अरूण बरोकानिदेशक योजना  बी के शर्मासंबंधित विभाग के प्रधान सचिवसंबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष और वित्त विभाग के उपसचिव इस समिति के सदस्य नियुक्त किए गए है।

                                     यह व्यय वित्त समिति दिल्ली सरकार के सभी विभागों से संबंधित योजनाओंकार्यक्रमोंपरियोजनाओं और निर्माण संबंधी कार्यों की मंजूरी प्रदान करेगी। इस व्यय वित्त समिति का गठन सरकार के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है कि सरकार की अधिकतर योजनाओं व परियोजनाओं की मंजूरी इसी समिति की परिधि के कार्यक्षेत्र में आती है। वित्त विभाग के अनुसार सरकार के विभिन्न विभागों के निर्माण संबंधी व्यय की मंजूरी प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग के प्रधान सचिव व सचिव पांच करोड़ तक की धनराशि के लिए अधिकृत है, वहीं पांच करोड़ से अधिक व दस करोड़ तक की मंजूरी प्रदान करने के लिए वित्त विभागदस करोड़ से सौ करोड़ रुपए तक की मंजूरी प्रदान करने के लिए व्यय वित्त समिति और सौ करोड़ से उपर के खर्च की मंजूरी प्रदान करने के लिए मंत्रीमंडल या मंत्रीमंडल के न होने पर उपराज्यपाल अधिकृत है।

0 comments:

Post a Comment