Thursday, June 12, 2014

अवैध निर्माण को निगम ने किया तहस - नहस


Akash Dwivedi नयी दिल्ली,आकाश द्विवेदी।अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मध्य क्षेत्र की 14 दक्षिणी क्षेत्र की 10 , नज़फगढ़ की 4 तथा पश्चिमी क्षेत्र की 2  सम्पत्ति में हो रहे अवैधनिर्माण को ध्वस्त करके सील कर दिया । इस मौके पर निगम के अभियंता मौजूद थे।
यह अवैध निर्माण बदरपुर,ईस्ट कैलाश, गोविंदपुरी ,विश्वकर्मा कालोनी, कैलाश कालोनी, जामिया नगर, मदनगीर, सुलतानपुर कालोनी,अनुपम एनक्लेवचंदन कालोनी, हरिजन बस्ती, , नेब सरायनज़फगढ़ क्षेत्र, शाह नगर-2, महिपालपुर, , ककरोला, कापसहेड़ा एक्सटेंशन, अशोक नगर, हरि नगर औरनांगलोई में चल रहे थे।निगम के सहायक अभियंता का कहना है कि दो इमारत में साज-सज्जा से जुड़ा कार्य चल रहा था।

              निगम मुख्यालय ने जोन के सभी निगम उपायुक्तों को यह निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाके में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाएं तथा उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन निगम मुख्यालय में उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई में किसी का दबाव न माना जाए, यदि कोई अराजक तत्व निगम की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो पुलिस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।

0 comments:

Post a Comment