नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। आनंद विहार टर्मिनल में सी सी टी वी
कंट्रोल रुम में तैनात रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने प्लेटफार्म नम्बर दो और तीन
पर एक व्यक्ति की संदेहास्पक गतिविधि देखी।उस समय संजय पोद्दार नाम का यात्री अपनी
पत्नी और चार बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर सो रहा था।उसी
दौरान एक व्यक्ति ने सोए
हुये बच्चों में से छ: माह के आयुष को उठा कर चला गया और सबवे के पास बैठ गया।इस
दौरान अधिकतर यात्री सो रहे थे,लेकिन रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी
सीसीटीवी कंट्रोल रुम से इस अपराधिक गतिविधि को देख रहे थे।
रेलवे सुरक्षा बल के
कर्मचारियों ने तत्काल प्लेटफार्म पर तैनात कर्मचारियों को वायरलेस पर संदेश
दिया।संदेश प्राप्त करते ही प्लेटफार्म पर तैनात कर्मचारी हरकत में आये और तुरंत
सब वे की तरफ जा कर बच्चे को अपहरणकर्ता से बच्चे को मुक्त कराये। रेलवे सुरक्षा
बल के कर्मचारियों ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही के लिये
राजकीय रेलवे पुलिस को सौप दिया। अपहरणकर्ता की पहंचान कानपुर,उत्तर
प्रदेश के रहने वाले चन्द्र शेखर के रुप में हुई है। रेलवे सुरक्षा बल के
कर्मचारियों ने अगवा बच्चे को उसके मांता-पिता को सौंप दिया।
ड्यूटी पर
उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक मासूम बच्चे के
अपहरण को टाला जा सका।
0 comments:
Post a Comment