नई दिल्ली,आकाश
द्विवेदी। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनाट पैलेस में लोगों को पार्किंग के भाव
का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में यहां की दुकानों में खरीदारी के लिए न सिर्फ दिल्ली के
लोग आते है, बल्कि बाहर से भी लोग आते हैं। विभागीय
अनदेखी के चलते इस बाज़ार में खरीदारी करने वाले लोगों को अक्सर पार्किंग की
समस्या का सामना करना पड़ता है। शाम के वक्त इस बाजार की स्थिति यह है कि यहां पैर
रखने तक की जगह नहीं होती है।कनाट पैलेस में जगह-जगह नयी दिल्ली मगर पालिका परिषद
ने पर्किंग बना रखी है,लेकिनबाजार में आने वाले ग्राहकों की
अपेक्षा यह काफी कम है। जिसके चलते लोग इधर-उधर वाहन खड़ा करने लगते है। इससे यहां
आने वालों और दुकानदारों को काफी समस्या हो रही है। कई दफा तो लोग दुकानों के
सामने ही वाहन पार्क करके चले जाते हैं, जिससे
रास्ता बंद हो जाता है। खासतौर पर सुबह और शाम तो यह समस्या हद से ज्यादा बढ़ जाती
है। पार्किंग के अभाव के चलते कई बार लोगों में मारपीट तक हो जाती है। शनिवार और
रविवार के दिन तो स्थिति और बदतर हो जाती है क्योंकि इस दौरान भारी संख्या में लोग
बाजार में खरीदारी करने आते हैं। ऐसे में लोगों को लिए दुकान तक पहुंचने में ही
काफी मशक्कत करनी पड़ जाती है।
0 comments:
Post a Comment