Thursday, June 12, 2014

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच एम.ओ.यू साइन

Akash Dwivedi  हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच बिलासपुर-खौजकीपुर सड़क (पानीपत) तथा बडौत सड़क (उत्तर प्रदेश) को जोड़ने के लिये यमुना नदी पर पुल निर्माण के लिये मैमोरन्डम आफ अंडर स्टैडिंग हस्ताक्षरित किया जायेगा।इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश की ओर से प्रधान सचिव,लोक निर्माण विभाग के साथ उत्तर प्रदेश के अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे।इस हस्ताक्षर के समय हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी विशेष रुप से उपस्थित रहेगें।इस प्रस्तावित पुल का स्थान गांव हथवाला जिला पानीपत,हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के गांव छपरौली के नजदीक है।यह पुल बागपत और पानीपत को सीधे जोड़ेगा।पुल के निर्माण हो जाने से दोनों प्रदेशों के किसानो को लाभ मिलेगा।पुल के निर्माण में आने वाले खर्चें को दोनो राज्य आपस में बराबर वहन करेगें इसके साथ दोनों प्रदेशों की सरकारे अपने अपने राज्य की अप्रोच सड़के तथा प्रोटेशन कार्य के निर्माण में आने वाले खर्च को खुद वहन करेगीं। हरियाणा राज्य इस परियोजना में आने वाले खर्च के लिये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना समिति से ऋण लेगा।इस परियोजना में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये इसके लिये एक प्रोजेक्ट सिटेरिंग कमेटी(पीएससी) का निर्माण किया जायेगा जिसमें दोनों राज्यों के अधिकारी शामिल होंगे।जोकि कार्य की प्रगति और दूसरी गतिविधियों पर ध्यान रखेगें।

0 comments:

Post a Comment