Akash Dwivedi जनक पुरी विधान सभा क्षेत्र के
अंतर्गत आने वाले ईन्द्रा पार्क क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिजली की अघोषित
कटौती से परेशान सैंकड़ो स्थानीय लोगों ने पंखा रोड तिलक पुल के पास चक्का जाम कर
दिया और इस कारण काफी देर तक पंखा रोड यातायात अस्तव्यस्त रहा है। स्थानीय लोगों
ने बी.एस.ई.एस. बिजली कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रर्दषन के दौरान काफी
बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सड़क पर आकर अपने आक्राश को प्रद्रर्शित किया। ईन्द्रा पार्क क्षेत्र में
पिछले कई दिनों से बिजली की सप्लाई में बारह घण्टे की अघौषित कटौती हो रही है।
बिजली ना होने के कारण पानी की मोटर भी नहीं चल पाती। जिसके कारण लोगों का जीना
बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी के प्रकोप में बिजली की अघोषित कटौती के कारण ईन्द्रा
पार्क के लोगों में काफी अंसतोष व्याप्त है।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर बिजली कम्पनी ए बी.एस.ई.एस., अनिल
अम्बानी, और बी.जे.पी. के खिलाफ नारे बाजी
की ।प्रर्दषनकारियों को सम्बोधित करते हुये पूर्व निगम पार्षद संजय पुरी ने
कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन आने का जो सपना जनता को दिखाया था। सत्ता में आने के
बाद सरकार ने जनता की आशाओं को जला कर राख कर दिया है। इस मौके पर ईन्द्रा पार्क
आर.डब्लयू.ए. के प्रधान वीरपाल भाटी, सचिव अनिल सहगल,
इकबाल सिंह, हेमंत गुलाटी ने भी बिजली की
कटौती पर भाजपा के विधायक जगदीश मुखी के रवैया की कड़ी निदा की। पुरी ने आगे कहा
कि ईन्द्रा पार्क में ट्रांसफारमर अपग्रेड होने वाला है, बिजली
के खम्बों की तारें जल गयी हैं। बिजली कम्पनी के अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है
जिस कारण जनता में बहुत नाराजगी है।
0 comments:
Post a Comment