नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। खिचड़ीपुर के लोग अपनी मूल-भूत
सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं।इलाके के नागरिक दूषित जलापूर्ति ,लचर सफाई व्यवस्था सहित बदहाल पार्को की समस्या से दुखी हैं।इस इलाके में
लचर सफाई व्यवस्था के साथ सड़को पर अतिक्रमण और कूड़े के ढेर से स्थायी नागरिंकों
का जीना मुहाल हो गया है। सम्बंधित विभाग से शिकायतों और आवेदनों के बाद भी
क्षेत्र में डिस्पेंसरी, समुदाय भवन और पार्क जैसी मूलभूत
सुविधाएं लोगों को नसीब नहीं हो पा रही
हैं। इस इलाके के पास स्थित कालोनियों में विकास नजर आता है, लेकिन खिचड़ीपुर के नागरिक अब भी अपनी मूल-भूत सुविधाओं के इंतजार में
प्रशासन की ओर देख रहे हैं। खिचड़ीपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में यहां की लचर
सफाई व्यवस्थाऔर दूषित जल आपूर्ती है।इस क्षेत्र की मुख्य मार्ग हो या गलियां,
नालियों में कूड़े का ढेर होता है। महीनों तक सफाई न होने से नालियों
का पानी लोगों के घरों के अंदर भी आने लगता है । खिचड़ीपुर में लोगों के लिये एक
ही पार्क है जो असामाजिक तत्वों का अड्डा
बन गया है। यहां आए दिन इस पार्क में नशेड़ियों और जुआरियों का जमघट लगा जगा रहता
है, जो रोज़ नयी-नयी वारदातों को अंजाम देते है।स्थायी नागरिकों
के लिये पार्क किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है। मुख्य मार्ग पर सब्जी और फलों की
दुकानों के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है।
0 comments:
Post a Comment