Tuesday, June 3, 2014

चोरी,हत्या और डकैती के आरोपी पुलिस गिरफ्त में

नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली में अपराधो को देकते हुये ,कई अपराधिक वारदातो में लिप्त विभिन्न गिरोहों के सदस्यो को गिरफ्तार किया है।

                         जानकारी के मुताबिक दिल्ली में चोरी ,हत्या ,डकैती और अन्य अपराधो को देखते हुये दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कई टीमों का गठन किया ।ये टीमें विभिन्न स्थानों से अपराधियों की जानकारी को एकत्र करना शुरु किया।इंस्पेक्टर आनंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने  करवाल  से  एक झपटमार हेमवीर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसके पास एक मोबाइल फोन बरामद किया। जो करवाल  नगर के क्षेत्र से लूटा गया था।दूसरे अपराधी परवीन उर्फ राहुल को पुलिस ने सराय रोहिल्ला से 2 चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है ।तीसरे अपराधी को इंसपेक्टर आजाद सिंह और क्राइम ब्रांच की   टीम ने  विशिष्ट सूचना के आधार पर कल्याणपुरी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभयुक्त जगतार उर्फ लाली हत्या के मामले फरार चल रहा था।


                 इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों को रोकने के प्रयासों में अवैध हथियारों के बिक्री में शामिल एक गिरोह के तीन सदस्यो का भी भंडाफोड़ किया है। विशिष्ट सूचना के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम ने प्रेम पाल सिंह ,दिलीप सिसोदिया और विनोद को अवैध हथियारो की एक खेप के साथ गिरफ्तार किया है।इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के सात वाहनो के साथ फरमान,अशोक,सुभान अली और मो. वसीम को गिरफ्तार किया है।

0 comments:

Post a Comment