नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी-बारिश क्या आयी अपने साथ दिल्लीवासियों के लिये कई परेशानी भी लेकर आई। पिछले तीन दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ती न होने कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में दिल्लीवासियों पर दोहरी मार पड़ रही है, जिन इलाकों में पानी की समस्या विकराल हो गई है। पानी के लिए युद्ध स्तर की स्थीति बनी हुई है। गर्मी शुरू होते ही दक्षिणी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में ऐसे दृश्य देखे जा सकते हैं। लोग पीने के लिए तो बोतलबंद पानी (20 लीटर) का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अन्य कामों के लिए उन्हें जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
दिल्ली जल बोर्ड सामान्य दिनों में 835 एमजीडी पानी की सप्लाई करता है लेकिन बिजली कटौती की वजह से पानी की सप्लाई 681 एमजीडी ही कर पा रहा है। कम आपूर्ती के कारण पानी का उत्पादन 154 एमजीडी कम हो गया है।जिसके कारण लोग पानी की एक- एक बूंद के लिये तरस रहे है। । अगले दो से तीन दिनों तक बिजली-पानी का संकट बरकरार रह सकता है।जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार बिजली कटौती के चलते वजीराबाद, चंद्रावल, सोनिया विहार, भागीरथी, हैदरपुर, नांगलोई, ओखला जल शोधन संयंत्रों में पानी का उत्पादन कम हो गया है। ग्रीन पार्क, मुनिरका, जेएनयू, आरके पुरम, मोती बाग, हौज खास, एनसीइआरटी कालोनी, महरौली, किशनगढ़ में पानी आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बिजली कटौती के कारण दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में भी 25 से 30 फीसदी पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
0 comments:
Post a Comment