नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।राजधानी में यात्रियौं की सुविधा के
लिये भले ही सरकार द्रारा सुरक्षा के सभी इन्तेजाम करने के दावे किये जा रहे हों,
लेकिन दिल्ली के प्रमुख बस अड्डो में से एक आनन्द विहार अंतरराज्यीय
बस अड्डा परिसर में प्रशासन का बसों में सामान बेचने वालों व झपटमारों पर कोई
नियंत्रण नहीं है। आए दिन यात्रियों से ठगी के नये मामले सामने आते है।ये घटनाये
लगातार बढ़ रही है और इन घटनाओं को लेकर प्रशासन गंभीर भी नही दिखाई दे रहा है। इस
अंतरराज्यीय बस अड्डा परिसर में लगभग पांच सौ से अधिक लोग बसों में सामान बेचते
हैं। अक्सर यहां यात्रियों को दुकानदारों से लड़ते हुये देखा जा सकता है ।जिसका
कारण है की दुकानदार बाजार भाव से ज्यादा दाम यात्रियों से लेते है। फेरी लगा कर
समान बेचने वालों का बस अड्डा प्रशासन व
पुलिस के पास कोई रिकार्ड नहीं है। सामान बेचने वाले कहां का रहने वाला हैं व उसका
पुराना रिकार्ड कैसा है, इसकी जानकारी भी किसी को नहीं है।
ये हालात उस वक्त हैं जब आए दिन परिसर व उसके आस-पास यात्रियों से ठगी के मामले
लगातार बढ रहे हैं।कई बार यात्री ने पुलिस के पास इस विषय में शिकायतें लेकर जाते
है मगर पुलिस चौंकी में मामले को दर्ज
नहीं किया जाता है। फलस्वरूप, ठगी के शिकार निराश होकर घर
लौटने के लिए विवश रहते हैं। यहां के शौचालयों के हलात काफी खराब है। जिसके कारण
महिलाओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बस अड्डा परिसर में ।
लोकल यात्रा करने वाले यात्रियों ने कई बार बस अड्डा प्रशासन के सामने अनधिकृत तरह
से परिसर व बसों में सामान बेचने वालों का मामला उठाया, लेकिन
बस अड्डा प्रशासन इस पूरे मामले में विफल साबित हुआ है।
0 comments:
Post a Comment