Akash Dwivedi उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त,
प्रवीण गुप्ता ने रोहिणी
क्षेत्र के कई ईलाकों का दौरा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त , एम एसखान, उपायुक्त रोहिणी क्षेत्र दीपकपुरोहित, निदेषक ,जसराम और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण मौजूद थे।
रिठाला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने विद्यालय के रिक्त पड़े स्थान में बच्चों के खेलने
हेतु मैदान बनाए जाने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के बैंचों की
मरम्मत करने के साथ वाटर कूलर लगाने के भी निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने
विद्यालय में लगे खराब बिजली के तारों की जल्द से जल्द मरम्मत करने को कहा, ताकि
बिजली आपूर्ति निर्बाध रहें।
विधालय के निरीक्षण के दौरान
गुप्ता ने वहां रोजाना सफाईव्यवस्था बनाए रखने और इन्हें मानसून के पहले साफ करने
के आदेश दिए।उन्होंने सभी निगम अधिकारियों को एक माह पूरी तरह से नालों की सफाई
व्यवस्था के दुरूस्तीकरण पर ध्यान देने को कहा ताकि आने वाले मानसून में शहर के
नागरिकों को जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े। इस माह के अंत तक मानसून के
राजधानी में आने की संभावना है अतः इस समय नालों की सफाई तथा उनकी मरम्मत का कार्य
प्राथमिकता से होना चाहिए। गुप्ता ने रोहिणी क्षेत्र में कार्यरत निगम के सभी
अधिकारियों और कर्मचारियों की डेंगू बीमारी से निपटने के लिए किए गए कार्यों की
प्रशंसा की और कहां कि मच्छरों की उत्पति के स्थानों में पिछले वर्ष की तुलना में
कमी आई है।
0 comments:
Post a Comment