नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। नई दिल्ली नगरपालिका
परिषद् (एनडीएमसी)ने चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में एक सादे समारोह में विश्व
पर्यावरण दिवस मनाया । इस अवसर पर नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने नेहरू
पार्क में पौधारोपण करके इस समारोह का उद्घाटन किया।
नेहरू पार्क में इस
वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधे लगाए गए, जिनमें गुलमोहर, मौलश्री, इंडिका, फाइक्स, टकोमा, अर्जेनटीना के सौ पौधे और बोग्नवेलिया, हेमेलिया तथा लंताना प्रजाति की 250
झाडियों का भी रोपण किया गया ।
एनडीएमसी के अध्यक्ष जलज
श्रीवास्तव ने बताया कि पालिका परिषद् क्षेत्र की हरियाली बनाए रखने के लिए
प्रतिवर्ष 5 से 10 हजार पौधो का रोपण करती है, जिससे कि इस क्षेत्र में हो रहे विकास
कार्यों के कारण या टूट गए पेडों के कारण आई हरियाली की कमी को पूरा किया जा सके
।एनडीएमसी अपने क्षेत्र में पांच बडे़ उद्यानों लोदी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, नेहरू पार्क, संजय झील और शांतिपथ के साथ-साथ 128
काॅलोनी पार्कों, 52 स्कूल पार्कों, 50 गोल चैराहों, 30 हजार से अधिक सड़क किनारे लगे वृक्षों और केन्द्र लोक निर्माण
विभाग की आवासीय काॅलोनियों के 981 पार्कों का भी रखरखाव करती है ।
इस अवसर पर एनडीएमसी के सचिव
निखिल कुमार, विधायक
व एनडीएमसी सदस्य सुरेन्द्र सिंह , सुका राम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों
ने भी पौधारोपण किया ।
0 comments:
Post a Comment