नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। फर्जी डीलरों और करचोरी
करने वालों की संख्या को लगातार बढ़ता
देख दिल्ली सरकार के व्यापार एवं कर विभाग
ने एक व्यापक अभियान चलाया । इस अभियान के
तहत 38 व्यापारिंयों पर प्रशासन ने की कार्यवाही ।
दिल्ली व्यापार एवं कर विभाग
के आयुक्त प्रशांत गोयल ने बताया कि विभाग ने छापामार दस्ते बनाकर दिल्ली के
विभिन्न क्षेत्रों में कर की चोरी करने वाले व्यापारियों और फर्मों का पता लगाने
और कार्रवाई करने के लिए भेजे। प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों बनी विभिन्न निरीक्षण
टीमों ने पूरे शहर में छापेमारी कर कर चोरों और फर्जी डीलरों का पता लगाया।
गोयल ने आगे
बताया कि व्यापार एवं कर विभाग संबंधी
प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने 05
डीलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस स्टेशनों
के प्रमुखों से अनुरोध किया है वहीं 20 डीलरों के पंजीकरण रद्द कर दिये गये है।
साथ ही साथ 09 फर्जी डीलरों के परिसरों को सील भी कर दिया है। इसके अलावा 03
डीलरों के बैंक खातों के विवरण संलग्न किये गये हंै और 01 डीलर के खिलाफ दर्ज
एफआईआर दर्ज की गई है ।विभाग ने जब से सारा डाटा कंप्यूटरों में दर्ज करना आरंभ
किया गया है तब से ये गड़बडि़यां पकड़ में आयी है। फर्जी व्यापारियों पर प्राथमिकी
दर्ज कराना प्रारंभ कर दिया है।धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों, फर्जी व्यापारियों, फर्जी फर्मों और करचोरों के विरूद्ध
सरकार अपना अभियान जारी रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के
विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेगी
0 comments:
Post a Comment