Akash Dwivedi सम्राट पृथ्वीराज चौहान के 869 वें जन्मदिन पर दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों ने लोडोसराय, पिथौरागढ़ के प्रांगण में स्थापित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थल
पर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर भारी उत्साह और हर्षोल्लास से
उनका जन्मदिन मनाया।
राजस्थान
रावत राजपूत महासभा के सरंक्षक रक्षा मंत्रालय के पूर्व सहायक निदेशक देवी सिंह
चौहान ने कार्यक्रम के प्रांरभ में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के स्वर्णिम अतीत का
स्मरण करते हुए उनके जीवन चरित्र और ऐतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश
डाला। इस अवसर पर युवा महामंत्री युद्धवीर सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को सम्राट
चौहान से देश भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उन्के आदर्शों को अपने जीवन में
उतारना चाहिये।
समारोह में महासभा
के महामंत्री युद्धवीर सिंह, पूरन सिंह, शंकर सिंह और
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, अल्पना चौहान,
डॉ. गरिमा चौहान, यशोदा चौहान, अर्चना पूंडिर एवं कई अन्य विशिष्टजनों ने सम्राट चौहान के जीवन चरित्रा
पर प्रकाश डालते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।राजस्थान रावत
राजपूत महासभा एवं अखिल भारतीय रावत महासभा की दिल्ली स्थित राजधानी शाखा हर वर्ष
लाडोसराय, पिथौरागढ़ के प्रागंण में स्थित सम्राट पृथ्वीराज
चौहान की प्रतिमा स्थल पर उनके जन्मदिन के उपलक्ष में समारोह का आयोजन करती है,
जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होते है।
0 comments:
Post a Comment