नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। दिल्ली के उपराज्यपाल, नजीब जंग, के निर्देशानुसार दिल्ली सरकार के आबकारी
विभाग ने अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ब्रहद छापेमारी
अभियान आयोजित किया। आबकारी आयुक्त द्वारा वरिष्ठ
अधिकारियों के नेतृत्व में गठित अनेक दलों को शराब की आपूर्ति, गुणवत्ता, मात्रा और ब्रांड की जांच के लिए राजधानी
के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया था ।
अभियान
की जानकारी देते हुए दिल्ली के आबकारी आयुक्त, जेबी सिंह ने बताया कि शराब की गुणवत्ता, मात्रा और शराब के ब्रांड और बरामद की गई अवैध शराब में संलिप्त लोगों के
खिलाफ आबकारी कानून के अंतर्गत कई मामले दर्ज किए गए, अवैध
शराब के ब्रांडो का जखीरा बरामद किया गया, और शराब की अवैध
आपूर्ति में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया।
दिल्ली
के बुराड़ी थाने में भगवान दत्त के पास से अवैध शराब की 240 बेस्टो ब्रांड और 360
बोतलें मुरथल ब्रांड की बरामद की गई। अपराध में प्रयुक्त महिंद्रा जाइलो कार को भी
जब्त कर लिया गया।बाराखम्भा रोड थाने से जुगल किशोर से अवैध शराब की 240 पार्टी
स्पेशल और 240 बोतलें संतरा ब्रांड की बरामद की गई। अपराध में प्रयुक्त चैम्पियन
गाड़ी भी जब्त कर लिया गया।
पांडव
नगर थाने में सतीश कुमार यादव से अवैध शराब की 360 बोतले रसीला संतरा और 60 बोतलें
बैगपाइपर और 60 बोतलें मैक्डोवल ब्रांड की बरामद की गई। अपराध में प्रयुक्त होंडा
सिटी गाड़ी भी जब्त कर लिया गया। भलस्पा डेयरी थाने में विकास ले अवैध शराब की 660
बोतलें और 552 बोतलें रसीला संतरा ब्रांड की हरियाणा में ब्रिकी के लिए की बरामद
की गई। अपराध में प्रयुक्त टाटा मैजिक को भी जब्त कर लिया गया।वसंत कुंज थाने में
रविन्दर से अवैध शराब की 360 बोतले किन्नू ब्रांड की बरामद की गई। अपराध में
प्रयुक्त मारूती स्टीम भी जब्त कर लिया गया। गीता काॅलनी थाने में राॅविन से अवैध
शराब की 3768 बोतलें इम्पैक्ट और एपीसोड ब्रांड की बरामद की गई। अपराध में
प्रयुक्त ट्रक जब्त कर लिया गया। अलीपुर थाने में दिपल भंडारी अवैध शराब की 600
बोतलें असली संतरा और 576 बोतलें बेस्टो ब्रांड की बरामद की गई। अपराध में
प्रयुक्त टाटा मैक्सिमो भी जब्त कर लिया गया।
0 comments:
Post a Comment