Thursday, May 12, 2016

पीएनबी ने गोल्‍डन पीकॉक नैशनल ट्रेनिंग अवार्ड-2016 जीता

नई दिल्ली,12 मई,आकाश द्विवेदी।पंजाब नैशनल बैंक जोकि आंतरिक रूप से सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय बैंक है, को इसकी नवोन्‍मेषी प्रशिक्षण पहलों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमो में उत्‍कृष्‍टता के लिए वित्‍तीय क्षेत्र के तहत वर्ष 2016 के लिए ‘’गोल्‍डन पीकॉक नैशनल ट्रेनिंग अवार्ड प्रदान किया गया। न्यायमूर्ति एम एन वैंकटचलयापूर्व मुख्य न्यायाधीशभारत के सर्वोच्च न्यायालय और निदेशक संस्थान के कार्यकारी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्‍यक्षता में प्रख्‍यात पेशेवर पुरस्‍कार जयूरी में शामिल थे।
पंजाब नैशनल बैंक की ओर से  अशोक कुमार प्रधान, मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी, दुबई ने यह अवार्ड महामहिम शेख नहयान बिन मुबारक अल नहयान, माननीय केबिनेट मंत्री संस्‍कृति एवं ज्ञान विकास, यूएई सरकार से प्राप्‍त किया। यह अवार्ड 20 अप्रैल को इस वर्ष के दौरान ‘’लीडरशिप फॉर बिजनैस एक्‍सीलेंस एंड इन्‍वोवेशन पर 26वीं वर्ल्‍ड कांग्रेस’’ में बिजनैस लीडर्स, शिक्षाविदों, बोर्डरूम पेशेवरों और नीति निर्माताओं की विशिष्‍ट उपस्थिति में दुबई में आयोजित एक विशेष समारोह ‘गोल्‍डन पीकॉक अवार्ड नाईट’ में प्रदान किया गया।

0 comments:

Post a Comment