Monday, May 9, 2016

डैकिन इण्डिया ने भारत के बाज़ार में उतारा एयर प्यूरीफायर


नई दिल्ली9 मई,आकाश द्विवेदी। दुनिया की नम्बर 1 एयर कंडीशनिंग कम्पनी डैकिन इन्डस्ट्रीज़ लिमिटेडजापान की 100 फीसदी सब्सिडरी डैकिन एयर-कंडीशनिंग प्रा. लिमिटेड ने नया किफ़ायती एयर प्यूरीफायर’ बाज़ार में उतारा है। भारतीय वातावरण और यहां के इनडोर प्रदूषकों जैसे धूलबुरी गंधपरागएलर्जन आदि को ध्यान में रखते हुए इस  एयर प्यूरीफायर का डिज़ाइन तैयार किया गया है। गौरतलब है कि ये प्रदूषक दमा के मरीज़ों के लिए हानिकर हैं। भ्म्च्। के बजाए डैकिन का अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक फिल्टर (प्लाज़्मा आयोनाइज़र) इलेक्ट्रिक चार्ज का इस्तेमाल करते हुए धूल को निकालता है और इस तरह फिल्टर में से हवा के आवागमन में बाधा नहीं पैदा करता।
                          डैकिन इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक कंवल जीत जावा ने बतायाबहुत से लोग गर्मियों के दौरान तेज़ धूप और गर्मी के चलते ज़्यादातर समय घर में ही बिताते हैं और इसी के साथ वे बड़ी मात्रा में प्रदूषकों के सम्पर्क में आते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार घर के अंदर की हवा बाहरी हवा की तुलना में 2 से 5 गुना अधिक प्रदूषित होती है। ऐसे में अनिवार्य है कि जहाँ तक हो सके घर की भीतरी हवा को साफ रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। लोगों को इन्हीं प्रदूषकों से छुटकारा दिलाने के लिए डैकिन का एयर प्यूरीफायर पेश किया गया है ताकि लोग ताज़ा और शु़द्ध हवा में सांस ले सकें।

0 comments:

Post a Comment