Thursday, May 19, 2016

दिल्ली कमेटी द्वारा सरकारी स्कीमों का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविर लगाने का सिलसिला जारी



नई दिल्ली (19 मई 2016) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अल्पसंख्यक जागरूकता योजना विभाग द्वारा जैतपुर तथा बदरपुर में जागरूकता शिविर लगाये गये जिसमें विभाग प्रमुख रणजीत कौर तथा दिल्ली सरकार से संबंधित विभाग के शाखा प्रमुख एस.पी.जयसवाल ने अलग-अलग फीस माफी तथा स्वरोजगार के लिए ऋण दिलवाने वाली सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 

यहां बता दें कि बीते चार वर्षो से दिल्ली कमेटी द्वारा सरकारी योजनाओं के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा पब्लिक स्कूलों में देने तथा बेरोजगारों को अपना रोजगार कायम करने के लिए ऋण आदि मुहैया करवाने के लक्ष्य के साथ उक्त विभाग की स्थापना की गई थी और इसी वजह से अक्टूबर महीने में फीस माफी के आ रहे फार्म को भरने के लिए दिल्ली कमेटी द्वारा दिल्ली के अलग-अलग ईलाकों में स्थानीय संगत सेवा केन्द्रों के द्वारा शिविर लगाकर लोगों तक पहुंच की जा रही है। 

रणजीत कौर द्वारा बच्चों को जहां प्राप्त अंकों के आधार पर मिलने वाली वजीफा योजना तथा फीस माफी की स्कीमों का फायदा उठाने की अपील की गई वहीं जयसवाल ने छोटा कारोबार शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर मिलने वाली योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरणा की। रणजीत कौर ने दोनों शिविरों को कामयाब बताते हुए ईलाके के लोगों द्वारा दिखाई गई रूचि के लिए उनका धन्यवाद भी किया। उन्हांने बताया कि जैतपुर का ईलाका कामगार सिखां का ईलाका है इस कारण इस ईलाके में शिक्षा और रोजगार की बात करना किसी हैरानी से कम नहीं थी। ज्यादातर संगत इन स्कीमों के बारे में अनजान थी जिस कारण संगत ने कमेटी प्रधान मनजीत सिंह जी.के. द्वारा उनके ईलाके का शिविर लगाने के लिए चुनाव करने पर धन्यवाद भी किया। 

0 comments:

Post a Comment