Wednesday, May 11, 2016

तृतीय निगम मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट को लंबित रखा जाएगा- महापौर सत्या शर्मा


नई दिल्ली,11 मई,आकाश द्विवेदी।पूर्वी दिल्ली की महापौर  सत्या शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने तृतीय निगम मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट को लंबित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा जो अपनी रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत करेगी। समीक्षा समिति की रिपोर्ट आने के उपरांत उस पर सदन में विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा तब तक तृतीय निगम मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट को लंबित रखा जाएगा।

  शर्मा ने कहा कि तृतीय निगम मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर वाणिज्यिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों को निम्न श्रेणी से बढ़ाकर उच्च श्रेणी में कर दिया गया हैकुछ मदों के कारक भी परिवर्तित किए गए है। इससे सम्पत्ति कर में काफी ज्यादा वृद्धि होने के कारण पूर्वी दिल्ली की अधिकतर मार्केट और औद्योगिक एसोसिएषन ने इसका विरोध किया है।
                       
                                 पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नगर निगम एक्ट के तहतकठिनाई एवं विसंगतियां समिति का गठन इस संबंध में किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नागरिकों पर कर का बोझ बढ़ाना चाहती हैनिगम मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट को लागू करने पर नागरिकों पर कर का बोझ चार से सात गुना बढ़ जाएगा।  मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेष की अवहेलना करते हुए अब तक चैथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिषो को लागू नहीं किया गया है। वही इस तरह के जन विरोधी रिपोर्ट को लागू करने के लिए दबाव बनाया जा रहा।
                   इस अवसर पर उपमहापौर  राजकुमार ढिल्लननेता सदन  संजय जैनपूर्व नेता सदन  राम नारायण दूबेस्थायी समिति के सदस्य  जितेन्द्र चैधरी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment