नई दिल्ली, 09 मई,आकाश द्विवेदी। भरतपुर सांसद बहादुर सिंह कोली ने सोमवार को लोक सभा में नियम 377 के तहत भरतपुर संभाग पर पासपोर्ट केन्द्र खोलने की मांग की।
कोली ने कहा कि भरतपुर संभाग मुख्यालय केन्द्र है। इस संभाग के अर्न्तगत धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर एवं भरतपुर जिले आतें है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों का बहुत बड़ी संख्या में विदेष आना जाना रहता है लेकिन पास पोर्ट बनवाने के लिए जयपुर जाना पड़ता है, जो भरतपुर से 200 किमी. व धौलपुर से 300 किमी दूर है, जिसके कारण आने जाने में बहुत परेषानी एवं खर्चा भी अधिक होता है।
कोली ने कहा कि राजस्थान के अन्य संभाग मुख्यालयों पर जैसे अजमेर, जोधपुर, उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोल दिये गये हैं। उन्होंने भरतपुर संभाग मुख्यालय पर भी पासपोर्ट केन्द्र खोलने की मांग करते हुए कहा कि इस केन्द्र के खुलने से पूर्वी राजस्थान के लोगो को काफी लाभ मिलेगा तथा समय एवं धन की बचत भी होगी।
0 comments:
Post a Comment