Friday, May 13, 2016

टोयोटा ने हिसार में पूरी तरह नई इनोवा क्रिस्टा पेश की नई इनोवा क्रिस्टा को बाजार में खूब पसंद किया गया लिहाजा इंतजार की अवधि बढ़कर देशभर में दो से चार महीने हो गई।

हिसार, 13 मई,ब्यूरो। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीके,म) ने आज साल के सबसे अपेक्षित उत्पादों में से,, पूरी तरह नई इनोवा पेश की। इसे इसके नवीनतम अवतार में ष्इनोवा क्रिस्टाष् के नाम से जाना जा,गा। कल्पना से शुरुआत करके नवीनता से आगे बढ़े इनोवा क्रिस्टा का अनावरण इस साल के शुरू में ऑटो ,क्सपो शो में किया गया था।
इसकी प्रतिस्पर्धी कीमत रखी गई है और लखनऊ के शोरूम में यह रु 13,99,037 से रु 20,97,139 की रेंज में है। देशभर में नई इनोवा क्रिस्टा की डिलीवरी आज शुरू होगी। इनोवा क्रिस्टा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दो ग्रेड में उपलब्ध होगी और मैनुअल ट्रांसमिशन  के साथ चार ग्रेड में उपलब्ध होगी।
इनोवा क्रिस्टा का फ्रेम पूरी तरह नया है और इसमें पूरी तरह नया 2.8 लीटर का डीजल इंजन पहली बार पेश किया गया है। यही नहींइसमें पूरी तरह नया 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है। यह पूरी तरह नया 2.4 लीटर डीजल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की भी पेशकश करता है।
इनोवा क्रिस्टा 174 पी, और 360 घूर्ण का अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता है तथा (,आर,आई प्रमाणन के मुताबिक) 2.8  लीटर 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले रूपांतर से ,क लीटर में 14.29किमी. और 2.4 लीटर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले रूपांतर में 15.10 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
बाधाहीन लक्जरी और बगैर प्रयास मिलने वाली शक्ति के उपयुक्त मेलइनोवा क्रिस्टा को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें स्पोर्ट यूटिलिटी से प्रेरित स्टाइलिंगमजबूत इंजन और सोच समझकर पेश की गई खासियतें मिलें। मजबूत परपरिष्कृत ,क्सटीरियर का यह ,क नया मानक तय करता है।
यही नहींइसका इंटीरियर भी बढ़िया है। मजबूत और परिष्कृत ,क्सटीरियरबेहतर इंटीरियरशक्तिशाली और कार्यकुशल पावरट्रेन और बेजोड़ लक्जरी जहां लिविंग रूम जैसे आराम हैं और जो पहले कभी नहीं देखा गया।
इस पेशकश पर अपने विचार रखते हु, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) श्री ,न राजा ने कहाश्भारत में पेश कि, जाने के बाद से ही इनोवा ने इस वर्ग में अपनी नंबर 1 की स्थिति बनाकर रखी है। अक्सर इसे इस सेगमेंट यानी वर्ग का रचनाकार कहा जाता है और भारत में ,मपीवी के पर्याय के रूप में बेहतर जाना जाता है। कुल मिलाकरटोयोटा इनोवा ,क ऐसा जाना-माना ब्रांड है जो ना सिर्फ टोयोटा के लि, गौरव है बल्कि भारत में इनोवा के छह लाख स्वामियों के लि, भी गर्व की चीज है। अब नई इनोवा क्रिस्टा से हमारा इरादा इस प्रतिबद्धता को ,कस्तर और ऊपर ले जाना चाहते हैं। 

0 comments:

Post a Comment