Friday, May 13, 2016

सिविल सर्विस एग्जाम की टॉपर टीना डाबी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की

  नई दिल्ली,13 मई,आकाश द्विवेदी।यूपीएससी  ने सिविल सर्विस एग्जाम 2015 के फाइनल रिजल्ट का मंगलवार को एलान कर दिया था ।जिसे  22 साल की टीना डाबी ने टॉप किया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर उल शफी खान दूसरी और दिल्ली के जसमीत सिंह संधू तीसरी स्थान पर हैं।  टीना जहां हरियाणा कैडर में काम करना चाहती हैं,वहीं कुपवाड़ा की डॉ. रुवैदा सलाम यूपीएससी रिजल्ट के बाद जम्मू-कश्मीर की पहली महिला आईएएस बन सकती हैं।दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट टीना महज 22 साल की है। टीना के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में अफसर हैं और दिल्ली में पोस्टेड हैं।
दिल्ली सचिवालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा टॉप करने वाली टीना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की उनके साथ कई अन्य सफल उम्मीदवारो ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सफल उम्मीदवारों और उनके परिवारों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए उम्मीदवारों और उनके परिवार को सरकार की तरफ से बधाई ।मुख्यमंत्री उन्हें अपने विषयोंशैक्षिक पृष्ठभूमि और भविष्य के लिए योजनाओं पर पूछा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मिस टीना दाबी अव्वल आईएएस और अन्य सफल उम्मीदवारों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। टीना को बधाई देते उप मुख्यमंत्री ने कहा, "आप दिल्ली को गौरवान्वित किया।

0 comments:

Post a Comment