नई दिल्ली,19 मई,आकाश द्विवेदी।उत्तरी दिल्ली के महापौर, डा. संजीव नैयर ने स्थायी समिति के अध्यक्ष, मोहन प्रसाद भारद्वाज, सदन के नेता, विजय प्रकाश पाण्डेय, स्थायी समिति के नामित अध्यक्ष, प्रवेश वाही, निगमायुक्त, प्रवीण गुप्ता तथा अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ नरेला-बवाना सेनेट लैण्डफिल स्थल पर विकसित किये जा रहे कूड़े से बिजली बनाने के संयत्र का निक्षण किया।
अध्यक्ष, स्थायी समिति मोहन प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि यह प्लांट प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन तथा शहर के कूड़े के समूचित निपटान की दिशा में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि नरेला-बवाना सैनेट लैण्डफिल साइट को पूर्णतः आधुनिक रूप में विकसित किया गया है जिसमें कूड़े से वातावरण को किसी भी प्रकार की हानि से बचाये रखने की पू सावधानियां बरती गई है। इसके साथ ही इन व्यवस्थाओं को और भी सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्लांट के प्रारम्भ होने से लगभग यहां पर निपटाये गये कूड़े का 8. से 85 प्रतिशत कूड़ा पू तरह से निपटाया जा सकेगा जिससे खाद व बिजली बनाई जायेगी जोकि ठोस कूड़े के प्रबन्धन में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना निगम के साथ रामकी ठोस कूड़ा प्रबन्धन कम्पनी के सहयोग से भागीदा में कार्यान्वित किया है।
इस अवसर पर निकटवर्ती ग्राम से कुछ निवासियों ने कई बार प्लांट से बदबू आने की शिकायत महापौर से की, जिस पर महापौर ने परियोजना संचालकों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा बदबू की रोकथाम के लिए कूड़े पर कैमिकल इत्यादि के नियमित छिड़काव के लिए निर्देश दिये।
0 comments:
Post a Comment