दिल्ली सरकार से योजनागत राशि जारी करने का आग्रह करेंगे, कर्मचारियों को मिलेगा समय से वेतन
नई दिल्ली,11 मई,आकाश द्विवेदी।निगम के महापौर श्याम शर्मा ने निगम क्षेत्र मे आने वाले इलाको में अवैध निर्माण पर चिंता व्यक्त की है । उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए उन्होनें विभागाध्यक्षों को नियम और प्रावधानों के अनुरूप काम करने तथा मिलकर काम करने को कहा ताकि निगम के समूचे क्षेत्र को अधिक विकसित किया जा सके । बैठक में दोनों अतिरिक्त आयुक्त- जी एस मीणा और सु मीता सिंह के अलावा विभिन्न विभागोें के अध्यक्ष शामिल थें । शर्मा ने अवैध निर्माण पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि नक्शा पास करने की प्रक्रिया आसान बनाये जाने और विभाग में अत्यधिक पारदर्शिता के बावजूद ऐसा हो रहा है । निगम में कामकाज तेजी से किया जा रहा है । मामलों को निपटाये जाने में देरी को गंभीरता से लिया जा रहा है । उन्होने संबंधित विभागों से अवैध निर्माण की गतिविधियों पर काबू पाने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा । ऐसे अनियोजित विस्तार, निर्माण और बेतरतीब निर्माण से नगर की सुंदरता पर आंच आती है और सुविधाएं प्रदान करने में बाधाएं उत्पन्न होती है । महापौर ने अवैध निर्माण करने वालों से इसे रोकने को कहा । अगर इन्हें रोका नहीें गया तो निगम को कड़ी कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ेगा । महापौर ने कहा कि अवैध निर्माण में किसी प्रकार की मिलीभगत पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होने कहा कि निगम नियोजित विकास को बढ़ावा देना चाहता है और अगर बेतरतीब निर्माण बढ़ता गया तो निगम को कार्य योजना बनाने पर विचार करना होगा ।
शर्मा ने द.दि.न.नि. को दिल्ली सरकार से वर्ष 2.16-17 के योजनागत आवंटन की राशि जारी करने में देरी के मुद्दे पर चर्चा की । महापौर को राशि की उपलब्धता की वर्तमान स्थिति और राशि जारी किए जाने में देरी से अवगत कराया गया शर्मा ने स्पष्ट किया की वह देरी के मुद्दे को राजनितिक रंग नहीं देना चाहते लेकिन निगम को राशि की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment