Thursday, May 12, 2016

मास्टरकार्ड सर्वेक्षण -छोटे व्यवसाय में कार्ड से भुगतान में युवा सबसे आगे



देश में भुगतान बाज़ार लगभग 23000 करोड़ प्रति सप्ताह का आंकलन


नई दिल्ली,12 मई,कार्यालय संवाद्दाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कम नकद वाली अर्थव्यवस्था के आवाहन के मद्देनज़र देश के छोटे व्यवसाय में कार्ड से भुगतान की वर्तमान स्तिथि और भविष्य की संभावनाओं को लेकर मास्टरकार्ड ने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया है जिसके अनुसार 35 से 45 वर्ष की बीच आयु के लोगों ने कार्ड से भुगतान करने को सबसे बेहतर विकल्प बताया ।

मास्टरकार्ड के इस सर्वेक्षण के मुताबिक ऑटो पार्ट्सबिल्डिंग फिटिंग्समेडिकलप्राइवेट कैबफ़ूड एवं बेवरेज एवं अन्य वर्गों में युवा व्यापारियों ने कार्ड से भुगतान को अपनी पहली पसंद बताया है । रिपोर्ट में एक अनुमान के मुताबिक देश में लगभग 5 .91 करोड़ छोटे व्यवसायिओं में से लगभग 10 प्रतिशत लोग अर्थात लगभग 60 लाख लोग  इ भुगतान के लिए तैयार हैं । कार्ड से भुगतान में व्यापार में वृद्धि को 46 प्रतिशत लोगों ने बताया है जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने कहा की इससे व्यापार और अधिक चुस्त -दुरुस्त होगा  जबकि 30 प्रतिशत लोगों ने कहा की इससे उनके प्रतिष्ठान की प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं मास्टरकार्ड संयुक्त रूप से गत एक वर्ष से देश में कम नकद अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाये हुए हैं ।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की केंद्र सरकार ने भुगतान में क्रांतिकारी बदलाव लाने को अपनी प्राथमिकता में रखा है । लगभग 6 करोड़ छोटे व्यवसायिओं वाले रिटेल ट्रेड में कम नकद वाली व्यवस्था को प्रोत्साहित करने से व्यापारियों को नया बाज़ार मिलेगा और युवा वर्ग को व्यापार विस्तार करने में सुविधा होगी ।मास्टरकार्ड के साथ कैट ने अब तक देश के आठ राज्यों में लगभग 50 हजार व्यापारियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया है । व्यापारियों को जागरूक करने के साथ साथ कैट प्रत्येक राज्य में इसके लिए व्यापारियों में से ही अम्बैसडर नियुक्त करें जो अपने राज्य में इस मुद्दे पर व्यपक अभियान चलाएंगे ।

0 comments:

Post a Comment