Monday, May 9, 2016

केजरीवाल सरकार द्वारा 400 करोड़ रूपये के दिल्ली जल बोर्ड टैंकर घोटाले को दबाए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने किये उग्र प्रदर्शन


28 अगस्त2015 के कपिल मिश्रा के पत्र को साक्ष्य मान दिल्ली भाजपा उपराज्यपाल के समक्ष रखेगी दिल्ली जल बोर्ड टैंकर घोटाले के अभियुक्तों पर कार्रवाई और विशेष विधानसभा सत्र की मांग

नई दिल्ली09 मई,आकाश द्विवेदी।  दिल्ली प्रदेश भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय वरूणालय सहित 11 अन्य कार्यालयों पर प्रदर्शन कर केजरीवाल सरकार द्वारा दबाये जा रहे शीला दीक्षित सरकार के 400 करोड़ रूपये के टैंकर घोटाले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।  जल बोर्ड मुख्यालय के पास पुलिस द्वारा स्थापित बैरीकेड को तोड़कर कार्यकत्र्ता मुख्यालय की ओर बढ़े तो उन्हें पुलिस ने बल पूवर्क रोका।  अनेक कार्यालयों पर कार्यकत्र्ताओं ने टैंकर घोटाले को दबाने के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला फूंका।

वरूणालय पर हुये प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष  सतीश उपाध्यायविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  विजेन्द्र गुप्ताराष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंहपूर्व विधायक  सुभाष सचदेवापूर्व महापौर  योगेन्द्र चांदोलियाजिला करोल बाग अध्यक्ष  राजन तिवारी एवं प्रभारी  जयवीर राणा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकत्र्ता सम्मिलित हुये।

प्रदर्शकारियों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष  सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली और देश की जनता जानना चाहती है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर या उनकी सरकार के दौरान हुये घोटाले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चुप क्यों हैंआखिर कौन-सी डील है या 400 करोड़ रूपये का वह कौन सा हिस्सा है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा स्थापित जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद भी पानी टैंकर घोटाले के अभियुक्तों पर कार्रवाई नहीं करने दे रहा है ?   उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली भाजपा केजरीवाल सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की गिरफ्तारी के लिए बाध्य करेगी और हम शीघ्र इस मामले में जल मंत्री कपिल मिश्रा के 28 अगस्त2015 के पत्र को साक्ष्य बनाकर उपराज्यपाल  नजीब जंग से जांच की मांग करेंगे।  उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह आम चर्चा है कि 370 पृष्ठों की जिस रिपोर्ट का हवाला मुख्यमंत्री केजरीवाल चुनाव पूर्व देते थे उसके बदले में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से उपहारों के 370 सूटकेश प्राप्त हुये हैं और यही उनकी चुप्पी का कारण है।

 नवीन शाहदरा जिला भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने विधायक  जगदीश प्रधान एवं जिला अध्यक्ष  अनिल गुप्ता के नेतृत्व में भागीरथी वाटर प्लांट पर प्रदर्शन किया और प्लांट के मुख्य अभियंता को एक ज्ञापन सौंपकर टैंकर घोटाले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।  उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष  राजकुमार बल्लन के नेतृत्व मंे सोनिया विहार वाटर प्लांट पर कार्यकत्र्ताओं ने धरना एवं प्रदर्शन किया जिसमें सम्मिलित कार्यकत्र्ताओं में प्रमुख थे नगर निगम नेता  संजय जैन रामकिशन बंसीवाल राजबाला शर्मा एवं पूर्व विधायक  मोहन सिंह बिष्ट।

नजफगढ़ जिला के अध्यक्ष  सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय निगम पार्षदों एवं पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने मेट्रो स्टेशन के समीप नवादा क्षेत्रीय जल बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और घोटाले को दबाने के विरोध में मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला जलाया।  प्रदेश उपाध्यक्ष  जय प्रकाश एवं जिला अध्यक्ष  जयेन्द्र डबास के नेतृत्व में बाहरी दिल्ली जिला भाजपा ने नांगलोई नजफगढ़ रोड जल बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शन कियाजिसमें पूर्व विधायक  मनोज शौकीनपूर्व महापौर मास्टर आजाद सिंह और अन्य क्षेत्रीय पार्षद सम्मिलित हुये।

0 comments:

Post a Comment