Friday, May 13, 2016

दो दिवसीय पर्यावरण हितैस लार्वा रोधी कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

नई दिल्ली,13 मई,आकाश द्विवेदी।उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त  प्रवीण गुप्ता ने आज यमुना नदी के किनारों के निकट दो दिवसीय पर्यावरण हितैषी लार्वा रोधी कार्यक्रम का शुभारंभ चन्दगी राम अखाड़े के निकट बोट क्लब से किया। इस परियोजना में राम घाट वजीराबाद बैराज से आईटीओ पुल तक यमुना के तटों के निकटवर्ती क्षेत्रों को लार्वा मुक्त बनाया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त सिविल लाइन क्षेत्र  ए.के गुप्ता जन स्वास्थ विभाग के टीम के साथ उपस्थित थे। कृषि एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से दो किश्तीयां लाइफ गार्ड के साथ इस परियोजना में सहायता के लिए उपलब्ध कराई गई है।
 प्रवीण गुप्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना को पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है इसमें ऑइल स्प्रे और बीटीआई जैसे पदार्थों का उपयोग लार्वा प्रतिरोधक के रूप में नहीं किया जा रहा हैताकि यमुना नदी में प्रदुषण न हो। उन्होंने बताया कि जाली की मदद से लार्वा निकाल कर ड्रम में इकट्ठा किया जाता है फिर उसे ड्रम को किनारों पर छोटे-छोटे गड्ढों में निपटाया जाता है उपर से मिट्टी डाल कर उसे नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस प्रकार लार्वा की व्यस्क मच्छर में विकास की प्रक्रिया को पर्यावरण हितैषी ढ़ंग से पूरा किया जा रहा है। जिससे यमुना को प्रदुषित होने से भी बचाया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment