Monday, May 9, 2016

जीका वायरस के बारे में जागरुकता फैलायेगा आईएमए


नई दिल्ली,9 मई,आकाश द्विवेदी।वल्र्ड मेडिकल एसोसिएशन ने ज़ीका वायरस संक्रमण के बारे में बड़े स्तर पर जानकारी फैलाने के लिए अपील जारी की है। डब्लयूएमए की पिछले सप्ताह ब्युन्योस एरीज़ में हुई काउंसिल मीटिंग के दौरान प्रमुख डाॅक्टरों ने उन महिलाओं और पुरूषों जो ज़ीका प्रभावित क्षेत्रों में रहते या जाते हैं और जो बच्चे को जन्म देने के बारे में सोच रहे हैं की सुरक्षा के लिए बढ़े स्तर पर जानकारी फैलाने की सलाह दी थी। यह जानकारी उन गर्भवति महिलाओं को भी दी जानी चाहिए जो या तो सीधे तौर पर ज़ीका के संपर्क में आई हैं या जिनके साथी ज़ीका प्रभावित क्षेत्रों में रहते या गए हैं।
आईएमए ने 35 देशों की नैशनल मेडिकल एसोसिएशन्स के साथ इस तीन दिवसीय कान्फ्रेंस में भाग लिया। इस फैसले पर अपने विचार देते हुए आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ एसएस अग्रवाल और एचसीएफआई के अध्यक्ष और आईएमए के जनरल सेक्रेटरी डॉ. के के अग्रवाल कहते हैं कि हम बड़े स्तर पर आम लोगों और मेडिकल क्षेत्र के लोगों तक यह जानकारी फैलाने के लिए अपने हिस्से का योगदान देंगे। हमारा मानना है कि केयरगिवर और डॉक्टरों को ज़ीका वायरस के विकसित होने और इससे जुड़ी अन्य असामान्यताओं के बारे में ताज़ा जानकारी पता हो। हम ना सिर्फ ईमेलडिजीटल माध्यमों और स्थानीय जागरूकता कार्यक्रमों के साथ अपने ढाई लाख सदस्यों को शिक्षित करेंगे बल्कि बड़े स्तर पर पब्लिक कैंपेन करने के लिए सांझेदारियों की तलाश भी करेंगे। सांझे ग्लोबल प्रयास के ज़रिए हम ऐसी महांमारियों से बच सकते हैं और दुनिया को रहने के लिए एक स्वस्थ जगह बना सकते हैं। मीटिंग के दौरान बनी सहमति में इस बीमारी की रोकथाम के लिए डब्लयूएचओ को इसके इतिहास और मौजूदा स्थिति को बेहतर तरीके से समझने और मच्छरों को रोकने की तकनीकों की कुशलता के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए अन्य नियंत्रण संस्थाओं के साथ मिल कर काम करने की अपील की गई।

0 comments:

Post a Comment