Thursday, May 19, 2016

गुरु नानकदेव की मक्का यात्रा के साथ जुड़े स्थानों की खोज के लिए दिल्ली कमेटी ने प्रधानमंत्री से मांगा सहयोग



गुरुधामों की निशानदेही के लिए भारत सरकार एवं दिल्ली कमेटी की संयुक्त जांच टीम बनाने की दी सलाह

नई दिल्ली (19 मई 2016) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत िंसंह जी.के. ने आज प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की प्रस्तावित ईरान यात्रा से पहले प्रधानमंत्री को विस्तृत पत्र भेजा है। जिसमें जी.के. ने ईरान में बसते सिखों की परेशानियों से प्रधानमंत्री को अवगत करवाने के साथ ही श्री गुरु नानकदेव जी के चरण स्पर्श प्राप्त ईरान की धरती पर गुरु साहिब से संबंधित स्थानों की खोज करने के लिए आवश्यक कूटनीतिक मदद करने की भी अपील की है। 

जी.के. ने प्रधानमंत्री को भारत सरकार एवं दिल्ली कमेटी की संयुक्त जांच टीम गुरुधामों की निशानदेही एवं खोज करने के लिए बनाने का सुझाव देते हुए ईरान को सिख गुरुधामों के नक्शे में लाकर सैलानियों के आकर्षण का केंन्द्र बनाने पर भी जोर दिया है। जी.के. ने प्रधानमंत्री को बताया है कि सिखों का श्री गुरु नानकदेव जी के साथ मजबूत सांस्कृतिक तथा भावनात्मक जुड़ाव है जिस कारण गुरु साहिब द्वारा अपनी उदासी यात्रा के दौरान ईरान होते हुए पवित्र मक्का शहर की गई यात्रा के साथ जुड़ी बातों को संसारभर के लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।

जी.के. ने बताया कि गुरु साहिब ने मक्का में पीर-पैगम्बरों के नजदीक रहकर गुरमति का प्रचार किया था इस कारण गुरमति की खुशबू को संसार के बरामदे में फैलाना भारतीय संस्कृति के लिए बहुत जरूरी है। जी.के. ने ईरान में बसते भारतीय मूल के लोगों को व्यापार, शिक्षा तथा जायदाद के मसले पर ईरानी कानूनी के अनुसार आ रही मुश्किलों की तरफ भी प्रधानमंत्री का ध्यान दिलाया है। जी.के. ने प्रधानमंत्री को अपनी यात्रा के दौरान तेहरान के गुरुद्वारा साहिब में आने का निमंत्रण भी दिया है ताकि ईरानीयों को भारतीय संस्कृति तथा भारतीय लोगों के बारे में पता चल सके। 

0 comments:

Post a Comment