नई दिल्ली,9मई,आकाश द्विवेदी।दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम शर्मा ने 8 मई द्वारका पालम फ्लाईओवर के नीचे चैक का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर किया। यह चैक वार्ड संख्या 145 के अंतर्गत पालम गाँव से पालम रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर द्वारका पालम फ्लाईओवर के नीचे स्थित है। शर्मा ने कहा कि चैक को भगवान परशुराम का नाम मिलने से इसकी नयी पहचान मिली है। इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद सीमा पंडित भी मौजूद थी।
शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण शिरोमणि थे और उनके शौर्य और शक्ति की कोई मिसाल नहीं मिलती। उन्होंने समस्त मानव जाति और विशेष तौर पर ब्राह्मणों को कर्तव्य पालन की शिक्षा दी। शर्मा ने कहा कि उनके नाम पर चैक के नामकरण से लोगों को निर्भीक होकर सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती रहेगी। इस चैक पर दिन भर यातायात रहता है। शर्मा ने कहा कि आज चैक के नये नाम की पट्टिका का अनावरण किया गया है। यह पट्टिका लोगों को भगवान परशुराम का स्मरण कराती रहेगी और उन्हें लोकहित के कार्य में संलग्न करने की भी प्रेरणा देगी
0 comments:
Post a Comment