नई दिल्ली,9 मई,आकाश द्विवेदी। उषा अनंतसुब्रह्मण्यन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पंजाब नैशनल बैंक एवं रोशन वार्जरी, माननीय मंत्री गृह प्रभार, मेघालय सरकार ने दिनांक 9 मई को आरसेटी निर्माण की आधारशिला रखी ।ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अग्रणी पंजाब नैशनल बैंक ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निर्माण कार्य का शिलान्यास करके मेघालय राज्य में अपना विस्तार किया है। आरसेटीग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार स्थापित किए जाते हैं जहां भूमि राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की जाती है। बैंक ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में मेघालय राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में ग्रामीण विकास की गति को बढ़ाने और ग्रामीण उद्यमियों का सृजन करने के लिए यह जिम्मेदारी ली है।
इस अवसर पर बोलते हुए, बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ उषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने कहा कि वर्ष 1993 में बैंक द्वारा स्थापित पीएनबी शताब्दी ग्रामीण विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्वोत्तर क्षेत्र में आरसेटी की स्थापना से, कौशल विकास और अन्य ग्रामीण विकास गतिविधियों में तेजी लाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने आगे बताया कि 12 राज्यों में बैंक द्वारा 54 आरसेटीप्रायोजित किए गए हैं, अब तक, 1.6 लाख प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिसमें1.11 लाख महिलाएं थीं। कुल प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों में से 58 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों ने रोजगार प्राप्त कर लिया है। बैंक मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऋण सुविधा भी प्रदान करता है। आरसेटी ग्रामीण युवाओं का उद्यमिता विकास करने के पश्चात उनको स्वरोजगार कार्य शुरू करने हेतु उन्मुख करने एवं व्यवहार संगत परामर्श देने की महत्वपूर्ण सेवा देकर एक निर्णायक भूमिका निभाती है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि महिला कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण के अंत में, 1000 महिलाएं प्रति प्रशिक्षु 3000 लागत की नि:शुल्क उपकरण किट प्राप्त करेंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पीएनबी के द्वारा पीएनबी लाडली योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष क्षेत्र की 100 छात्राओं को उनकी 12वीं कक्षा पूर्ण होने तक रुपये 3500 प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गोद लिया जाएगा। इसके पश्चात, छात्राओं को व्यवसायिक संस्थानों में उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण भी प्रदान किया जाएगा। एक विद्यालय समारोह में, उन्होंने बैंक की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए शारीरिक सहायता उपकरण तथा शैक्षिक अध्ययन सामग्री भी प्रदान की।
रोशन वार्जरी, माननीय मंत्री गृह प्रभार, मेघालय सरकार ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा की गई पहल पर अत्यधिक संतोष व्यक्त किया तथा विशेष रूप से देश के विभिन्न भागों में ग्रामीण विकास में किए गए योगदान के लिए बैंक की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास करके यह आरसेटी स्वरोजगार को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
0 comments:
Post a Comment