Monday, May 9, 2016

पूर्वी दिल्ली सांसद एवं बी.एस.ई.एस. द्वारा शिविर का आयोजन चिल्ला गावं 500 घरों में बिजली के मीटर लगाने हेतु हुई कार्यवाही



नई दिल्ली, 9 मई,आकाश द्विवेदी। सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव भाजपा महेश गिरीे द्वारा आज आदर्श ग्राम चिल्ला में बी.एस.ई.एस. शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिजली के मीटर से वंचित घरों में मीटर लगाने, तथा बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त करने से था। 
शिविर में लगभग 500 घरों में बिजली के मीटर लगाने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है एवं जल्द ही सभी घरों में बिजली के मीटर लगा दिए जायेगें। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बिजली के खम्बों में लगे बक्सों में आग लगने की घटना को भी संज्ञान में लाया गया। बी.एस.ई.एस. अधिकारियों ने जल्द ही सभी बक्सों को बदलने व खराब पड़ी लाईटों को ठीक करने का आश्वासन दिया। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री सुनील चैधरी, सोनू पंडित, उदय चंद, राजेश, बी.एस.ई.एस. मयूर विहार के ब्रांच प्रबंधक राजीव पालीवाल, डी.जी.एम. आर.के. गर्ग तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

0 comments:

Post a Comment