नई दिल्ली,2 मई,आकाश द्विवेदी। सतलुज यमुना लिंक नहर के मसले पर दिल्ली सरकार द्वारा लगातार सुप्रीम कोर्ट में अपने स्टैण्ड में किये जा रहे बदलावों पर पंजाब के उपमुख्यमंत्री के सलाहकार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने चुटकी ली है। शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सिरसा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का ईरादा कल को पाकिस्तान के लाहौर
शहर से चुनाव लड़ने का हो जाये तो शायद पंजाब की नदियों के मसले पर वह पाकिस्तान को अधिक पानी देने की वकालत कर दे।
केजरीवाल की सिख विरोधी नीतियों के कारण दिल्ली में केजरीवाल की लोकप्रियता लगातार घटने की बात करते हुए सिरसा ने पंजाब की जागरूक जनता द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार फतवा देकर अकाली दल की सरकार बनने का भी दावा किया। सिरसा ने कहा कि दिल्ली की जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर बेवकूफ बनाने वाले केजरीवाल सहित बाकी विरोधी दलों को करारा सबक सिखाने की पंजाब की जनता ने तैयारी कर ली है।
सिरसा ने कहा कि परेशानियों के चक्रव्यूह में केजरीवाल द्वारा फंसाई गई दिल्ली की जनता अब सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार कर रही है कि आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपकर उन्होंने इस सदी की सबसे बड़ी गलती की है। सिख तथा पंजाबी मसलों पर केजरीवाल की नीयत में खोट होने की बात करते हुए सिरसा ने पंजाब के पानी, शहीद भगत सिंह की टोपी वाली प्रतिमा दिल्ली विधानसभा में लगाना, 1984 सिख कत्लेआम के मसले पर मुआवजे का गुमराहपूर्ण प्रचार तथा सिखों के विरोधियों को गलबहिया डालना और गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के प्याऊ को तोड़ने की कार्यवाही को केजरीवाल के सिखों के प्रति झूठे प्यार के रूप में परिभाषित किया।
0 comments:
Post a Comment