नई दिल्ली,2 मई,आकाश द्विवेदी।विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता को पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने आश्वस्त किया कि आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट गाडि़यों का न चालान किया जायेगा और न ही उन्हे रोका व जब्त किया जायेगा । वह आज विधायक ओमप्रकाश शर्मा तथा दिल्ली टेक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोटर्स एंड टूर आपरेटर्स एसोसिऐशन के अध्यक्ष संजय सम्राट व अन्य प्रतिनिधियों के साथ पुलिस आयुक्त से मिले और आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट प्राप्त गाडि़यों की समस्याओं से अवगत कराया । लगभग 45 मिनट चली इस बैठक में पुलिस आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों ने टेक्सी चालकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना । उपायुक्त, ए.के. सिंह (ट्रेफिक ) भी बैठक में उपस्थित थे ।
गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर बल दिया कि पुलिस आयुक्त यह सुनिश्चित करें कि आल इण्डिया परमिटों के अंतर्गत चलने वाली गाडि़यों को रोका और जब्त न किया जाये । इसके साथ ही साथ एन्वायरमेंट पाल्यूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल एथॉरिटी के अध्यक्ष भूरे लाल ने दिल्ली सरकार को जो पत्र लिखा है उसके अनुरूप सभी परमिट आपरेटर शर्तों का पालन करेंगे । पुलिस आयुक्त ने उनकी मांगों को स्वीकार किया ।
विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि शहर में जो टेक्सी मालिक और चालक है, वे दिल्ली सरकार की उदासीनता और अकार्यशीलता का शिकार हुये हैं । सर्वोच्च न्यायालय के कई वर्ष पुराने आदेशों को नजरअंदाज करते हुये दिल्ली सरकार ने टेक्सियों का पंजीकरण तथा परमिट देना जारी रखा । इसके चलते टेक्सी मालिकों ने बैंकों से भारी भरकम लोन उठाये और अब अचानक दिल्ली सरकार ने उनकी टेक्सियॉं बंद कर दी हैं । इससे उनकी जीविका पर खतरा मंडरा रहा है । वे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ पा रहे हैं । दिल्ली सरकार का यह दायित्व है कि वे ऐसे कठिन समय में टेक्सी मालिकों का पुनर्वास करें । सरकार उनकी आर्थिक सहायता करे ताकि वे पेट्रोल और डीजल के स्थान पर अपनी गाडि़यों में सी.एन.जी. किट लगवा सकंे । सरकार टेक्सी चालकों को दोबारा से जीवन यापन करने में जो भी सहायता बन सके वह प्रदान करे
0 comments:
Post a Comment