नई दिल्ली, 2 मई, आकाश द्विवेदी। इण्डिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने घोषणा की है कि इसने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल 2016 में डोमेस्टिक सेल्स (नेपाल सहित) में 66फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
कम्पनी ने अप्रैल 2016 में घरेलू बाज़ार (नेपाल सहित) में कुल 63927 युनिट्स बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी माह के दौरान कुल 38568 युनिट्स बेची गईं थीं। इस दृष्टि से कम्पनी ने डोमेस्टिक सेल्स में 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
इस मौके पर यामाहा मोटर के वाईस-प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, रॉय कुरियन ने कहा, पहली तिमाही में 47 फीसदी की वृद्धि के साथ कम्पनी ने अप्रैल 2016 में 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। यामाहा अपने नेटवर्क विस्तार के साथ बिक्री की दृष्टि से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फैसिनो से हमें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं सिगनस रे-ज़ैडआर के लॉन्च के साथ यामाहा ने 2016 के अंत तक स्कूटर बाज़ार में 10 फीसदी की बाज़ार हिस्सेदारी का लक्ष्य तय किया है।
0 comments:
Post a Comment