नई दिल्ली, 2 मई,आकाश द्विवेदी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की असंवैदनशीलता के कारण टैक्सी मालिकों और चालकों के लगभग एक लाख परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं।
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली-एन.सी.आर. में डीजल और पेट्रोल की टैक्सियों को में बदलने के लिए उच्चतम न्यायालय से समय मांगने में जानबूझकर कर टालमटोल की। केजरीवाल सरकार द्वारा इस दुर्भावनापूर्ण कार्य से टैक्सी मालिकों और चालकों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि उन्हें अब इस पर्यटन के मौसम में भी पर्यटक और नियमित एम.एन.सी. के कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं।
उपाध्याय ने कहा कि डीजल वाहनों का सी.एन.जी. में बदला जाना तकनीकि और आर्थिक दोनों ही दृष्टि से अव्यवहारिक है। इसलिए दिल्ली सरकार की यह प्राथमिक जिम्मेदारी थी कि वह उच्चतम न्यायालय के समक्ष तकनीकि रिपोर्ट रखती और साथ ही बैंक की किश्तों को चुकाने में होने वाले व्यतिक्रम से हजारों परिवारों की बर्बादी से होने वाले आर्थिक संकट से भी उन्हें अवगत कराती।
0 comments:
Post a Comment