Monday, May 2, 2016

मजदूर दिवस पर टैक्सी चालकों को टैक्सी बंद करने का सरकार द्वारा मिला तोहफा:पैंथर्स


    नई दिल्ली,2 मई,आकाश द्विवेदी।दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जौली खोसला ने दिल्ली सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार नीति और नीयत समझ नहीं आ रही कि यह मजदूरमेहनतकशईमानदार के साथ हैं या धन-दौलत वालों के साथ। पैंथर्स पार्टी ने जंतर मंतर पर मजदूर दिवस पर मजदूरों को बधाई देते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर सरकारों से लोहा लेने की हिम्मत करनी पड़ेगीसभी मजदूर  वर्गों को प्रो. भीमसिंह द्वारा गठित नेशनल पैंथर्स पार्टी ने आने का न्यौता दिया। आगामी चुनावों में मजदूरमेहनतकश एकजुट होकर जनविरोधी सरकारी नीति बनाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ें। आज से दिल्ली में हजारों डीजल से चलने वाली टैक्सियों पर एकाएक रोक लगा दी। हजारों टैक्सी चलाने वालों के पीछे लाखों खाने वाले हैंउनका क्या होगायह सरकार कभी नहीं सोचती। दिल्ली में विधायकों ने अपना-अपना वेतन तो कई गुना बढ़वा लियामगर जो मजदूर टैक्सी चालक दिल्ली की जनता की सेवा कर रहे हैं उनसे उनके परिवारों का निवाला छीन लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनेआप को ईमानदारराजा हरिशचन्द्र के नक्शेकदम पर चलने वाले कहते थेमगर यह तो लगता है कि सबसे ज्यादा भ्रष्टजनविरोधी कार्य कर रहे हैं। पैंथर्स पार्टी इसकी घोर निंदा करती हैपुनः भारत की एकताअखंडतास्वाभिमानउन्नति के लिए सभी निचले व मध्य वर्ग को एकजुट होना पड़ेगा और सरकार से लड़ाई लड़नी पड़े।
    कार्यक्रम में उपस्थित अजीतसिंहगोविंदसिंह राणास्वामी ओमजीबी.आर.पालमहादेव व अन्य साथी प्रमख थे।       

0 comments:

Post a Comment